Jabalpur News: आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते तीन सटोरिये गिरफ्तार, 33,500 रुपए नकद व 8 मोबाइल जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने कटंगी-पाटन बाईपास स्थित एक मकान पर छापेमारी कर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 33 हजार 500 रुपए नकद, 8 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, हिसाब-किताब की कॉपी, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटंगी लिंक रोड स्थित हुकुमचंद पटेल के मकान के ऊपर वाले कमरे में तीन युवक मोबाईल व लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर तीनों आरोपियों—निखिल उर्फ निक्की जैन (29), राकेश जैन (56), आनंद जैन (49)—को मौके से पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने गुजरात व राजस्थान के बीच चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की बात स्वीकार की।

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी शुभ लाभ एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे और भुगतान यूपीआई व अन्य डिजिटल माध्यमों से किया जा रहा था। राकेश जैन द्वारा मोबाइल नंबर गलत नाम से उपयोग किए जाने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) समेत सट्टा एक्ट की धारा 4, 4(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post