Jabalpur News: आईपीएल पर सट्टा लगाते पकड़े गए तीन सटोरिये, मोबाइल और नगदी जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक गेमिंग हब रानीताल में मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच में हार-जीत पर रुपये का दांव लगा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और तीन संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम वेदांश उर्फ बटुक अवस्थी (18), नारायण पटेल (18) और मोहित सोनी (30) बताए। तीनों युवक मुंबई बनाम हैदराबाद के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों के मोबाइल में Winx66, Laser247.com और AllpanelExch.com जैसी वेबसाइट्स के जरिए सट्टा लगाने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन (रेडमी, एप्पल और ओप्पो) और ₹1,750 नगद जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर सट्टा रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post