दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की संयुक्त टीम ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार किये है। टीम ने रत्ना धाम निरंदपुर के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को संदिग्ध अवस्था में आते देखा। पुलिस को देखकर कार तेजी से बाघोंड़ा की ओर भागने लगी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए ट्राईडेंट वेयर हाउस के सामने गंगाजली मेन रोड बाघोंड़ा में घेराबंदी कर कार को रोका।
कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 4480 में तीन व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुजीत राय (37 वर्ष), निवासी ग्वारीघाट स्टेशन, दूसरा आरोपी (27 वर्ष), निवासी बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर, और तीसरे ने अपना नाम सूरज बेन मोहम्मद सज्जाद उर्फ रेहान खान (24 वर्ष), निवासी बड़ी ओमती नल के पास घंटाघर थाना ओमती बताया।
कार की तलाशी लेने पर डिक्की में रखी सफेद प्लास्टिक की बोरी से 4 किलो 738 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 95 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा और कार को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।