दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12160) के समय में बदलाव किया है। यह नया टाइम टेबल 7 अप्रैल 2025 से लागू होगा।
भोपाल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि अब यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रात 01:15 बजे पहुंचेगी, जो पहले 01:20 बजे आती थी। इसी तरह, इसका प्रस्थान समय 01:30 बजे से घटाकर 01:25 बजे कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेटेड समय अवश्य जांच लें। यात्री NTES/139 हेल्पलाइन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in के जरिए समय की पुष्टि कर सकते हैं।
Tags
jabalpur