Jabalpur News: फ्लाईओवर की रोटरी से टकराया ट्रक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज सुबह लगभग 6 बजे एक ट्रक (क्रमांक ओडी 09 के 8355) लापरवाही पूर्वक चलाते हुए फ्लाईओवर की मदन महल रोटरी से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक को चलते समय नींद का झोंका आ गया, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और रोटरी से जा टकराया। हालांकि, ट्रक की गति ज्यादा तेज नहीं थी, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post