Jabalpur News: चाकू से हमला कर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल व हथियार बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना लार्डगंज क्षेत्र में चाकू से हमला कर मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में देवांश श्रीवास्तव (18) निवासी भरतीपुर ओमती, वर्तमान पता कछियाना लार्डगंज और मोहित कोरी उर्फ अनुज (18) निवासी राजुल टाउनशिप तिलहरी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया वनप्लस कंपनी का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाइना निर्मित बटनदार चाकू और नीले रंग की एक्सिस स्कूटर जब्त की है।

यह घटना 30 मार्च की रात लगभग 11 बजे की है, जब एचडीएफसी बैंक की इंदौर टीम में कार्यरत राहुल मेहरा नामक युवक अपनी बाइक से रानीताल से कमरा जा रहा था। नायक अस्पताल की गली के तिराहे पर फोन करने के दौरान दो युवक सफेद एक्टिवा से आए और उसका मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू से पेट पर वार कर दिया और भाग निकले।

राहुल की शिकायत पर लार्डगंज थाना में अपराध क्रमांक 188/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव और डीएसपी अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में लार्डगंज थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल, चाकू और वाहन जब्त कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post