दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलते दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयंत कॉम्प्लेक्स के पास दो व्यक्ति मोबाइल से सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल दबिश दी गई, जहां दो लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम नफीस राजा (45 वर्ष, नगीना मस्जिद मैदान के पास, गोहलपुर) एवं अयूब अंसारी (54 वर्ष, नई बस्ती अंसार नगर चौपड़ा, गोहलपुर) बताए। नफीस के वीवो मोबाइल में Grandexch.com सट्टा साइट पर ID क्रमांक 2NAfees और अयूब के सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल में ID क्रमांक 7Chacha से लखनऊ और दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच में हार-जीत पर पैसे लगाए जा रहे थे।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह सट्टा ID उन्हें राशिद मंसूरी द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध सट्टा अधिनियम की धारा 4क एवं 49 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कुंजबिहारी सिंह, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र सिंह, आरक्षक मिथलेश एवं राहुल की सराहनीय भूमिका रही।