दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में बीती शाम तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही एक मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गल्ला बाजार, विद्यासागर वार्ड निवासी मयूर केशरवानी (26 वर्ष), जो मोबाइल सुधारने का काम करते हैं, ने पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दोस्त संजीव कुमार उर्फ बाबी उससे मिलने पनागर आया था। संजीव, संजय उर्फ संजू बर्मन के साथ स्कूटी (क्रमांक MP 20 SZ 0855) से था, जबकि मयूर अपनी मोटरसाइकिल से उनके साथ इमरिया जा रहा था।
शाम करीब 7 बजे जब वे परियट नहर के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 20 ZP 5457) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए संजीव कुमार की स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे संजीव कुमार और संजय बर्मन सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को हाथ, पैर व शरीर में चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल उपचार के लिए प्राइम हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पनागर पुलिस ने मामले में धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।