दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल क्षेत्र में स्थित आदित्य अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मंडला निवासी 38 वर्षीय आशीष सिंधिया के रूप में हुई है, जिसे मामूली पेट और लीवर की समस्या के चलते जबलपुर लाया गया था।
समय पर नहीं मिला सही इलाज
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच के आशीष को भर्ती कर लिया और फिर इलाज में गंभीर लापरवाही बरती। उनका कहना है कि सुबह तक उसकी हालत सामान्य थी, लेकिन डॉक्टरों की उदासीनता के चलते उसकी तबीयत बिगड़ती गई। जब स्थिति नाजुक हो गई, तब जाकर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अस्पताल में हंगामा, पैसे लेने का भी आरोप
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने भारी भरकम बिल वसूले, लेकिन इलाज में कोताही बरती। परिजनों ने डॉक्टरों पर गैर-जिम्मेदाराना रवैये और समय रहते उचित कदम न उठाने का आरोप लगाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और आशीष की मौत के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।