दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मंच ने जबलपुर के घंटाघर में प्रदर्शन किया। मंच के संस्थापक पीजी नाजपांडे ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली दरों में 4% की वृद्धि से आम उपभोक्ताओं पर हर महीने 50 से 74 रुपए तक का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान नाजपांडे ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बताया कि प्रदेश में उत्पादित अतिरिक्त बिजली को राज्य के बाहर मात्र 4.31 रुपए प्रति यूनिट में बेचा जा रहा है, जबकि प्रदेशवासियों को वही बिजली 6.79 रुपए प्रति यूनिट में दी जा रही है। इस दोहरी नीति पर मंच ने कड़ा विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि जब बिजली का उत्पादन प्रदेश में ही हो रहा है, तो यहां के लोगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलनी चाहिए। नागरिक उपभोक्ता मंच और अन्य संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली दरें कम नहीं की गईं, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Tags
jabalpur