दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ट्रेनों में सफर करने वाले सेना के जवानों को निशाना बनाकर उनका मोबाइल और खाते से पैसे उड़ाने वाले शातिर ठग को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अरविंद तिवारी उर्फ विराट (26), उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी है, जो वर्तमान में जोधपुर की वासनी कॉलोनी में रह रहा था। वह सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर खुद को जवान बताता था और सेना के अन्य जवानों से दोस्ती कर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनका पासवर्ड देख लेता था। इसके बाद मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रकम गायब कर देता था।
पिछले एक साल में आरोपी ने जबलपुर, सतना, मैहर जैसे स्टेशनों पर कई जवानों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। गोदान एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में वह आईटीबीपी, नेवी और आर्मी के जवानों को निशाना बना चुका है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक महिला के खाते से भी 95,000 रुपये उड़ा लिए थे।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद और उप पुलिस अधीक्षक लोकेश माकों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी के पास से मोबाइल, नगद रकम और सीआरपीएफ की वर्दी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों की जानकारी दी है, जिससे और खुलासे की संभावना है।