दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धरमवीर रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीती रात लगभग 11 बजे की है, जब शारदा नगर करमेता निवासी अनमोल जैन ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी नमकीन-चखना की दुकान पर था, तभी उसके सामने खड़े अभिषेक सेन पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।
अभिषेक सेन पर हमला करने वाले बदमाशों की पहचान माढ़ोताल निवासी धरमवीर रैकवार और बल्देव बाग निवासी शरद यादव के रूप में हुई है। दोनों ने चाकू लेकर पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। हमले में अभिषेक और अनमोल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों को गले, कमर, पीठ, जांघ, नाक, घुटने और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस. गोठरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी धरमवीर रैकवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। वहीं, उसका साथी शरद यादव अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार धरमवीर रैकवार एक शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट जैसे 12 मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूर्व में एन.एस.ए. के तहत भी निरुद्ध किया जा चुका है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।