दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत ओमती थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन चोरी के मामले में शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई चार दुपहिया वाहन जप्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी सुजीत गौंड़ उर्फ धुनगा (उम्र 18 वर्ष) निवासी परियट इमलिया मोड़ के पास, पप्पू भजन के डेयरी, आधारताल का रहने वाला है। आरोपी से जप्त वाहनों में एक एक्सिस स्कूटी, एक टीवीएस अपाचे, एक हीरो स्प्लेण्डर और एक हीरो पैशन प्रो मोटरसायकिल शामिल हैं।
इस कार्यवाही की शुरुआत 26 मार्च को ओमती थाने में दर्ज एक शिकायत के बाद हुई, जिसमें परिवीक्षाधीन अधिकारी स्वाति मेश्राम ने अपनी एक्सिस स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने बरेला के पास शारदा मंदिर क्षेत्र में दबिश दी और मौके से संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसने पूछताछ में एक्सिस स्कूटी के साथ अन्य तीन वाहन चोरी की बात कबूली। आरोपी की निशानदेही पर सभी वाहन बरामद कर लिए गए।