दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट स्थित वैभव होटल में 16 फरवरी की रात हुए बर्थडे सेलिब्रेशन में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में रेत कारोबारी पुष्पराज सिंह लोधी के गुर्गे खुलेआम गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुष्पराज सिंह खुद को भाजयुमो नेता और एक विधायक का करीबी बताता है। वायरल वीडियो में शामिल कई चेहरों की पहचान हो चुकी है, जिनमें गोटेगांव निवासी राजेश राजपूत उर्फ शूटर, विमलेश महाराज, अवधेश राजपूत के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं।
पुष्पराज सिंह लोधी का जन्मदिन 16 फरवरी को था, जिसकी पार्टी रात 12 बजे वैभव होटल में आयोजित की गई थी। केक काटने के बाद गुर्गों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक और एक अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है।
इस मामले पर जबलपुर एएसपी समर वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इन्होने कहा
"यह भाजपा के नेताओं की कार्यशैली का स्पष्ट उदाहरण है, जहाँ सत्ता की नशे में चूर होकर कानून का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। भाजपा का संरक्षण मिलने से ये माफिया बेलगाम हो चुके हैं। होटल में गोली चलाना सामान्य घटना नहीं है, बल्कि यह आम लोगों की सुरक्षा पर सीधा हमला है। पुलिस को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए।" संजय यादव, पूर्व विधायक