दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के सुब्बा शाह मैदान में नशे के लिए पैसे न देने पर एक युवक के साथ गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। रामनगर मस्जिद के पास रहने वाले मोह. अमीन (उम्र 28) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई रज्जब टेंट लगाने का काम कर रहा था, तभी खुर्शीद और नशीर नामक दो युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
अमीन ने बताया कि रात लगभग 11 बजे बड़े पापा मोह. मकबूल ने फोन पर सूचना दी कि रज्जब के साथ मारपीट हुई है। जब वह सुब्बा शाह मैदान पहुंचा तो वहां रज्जब और मकबूल मिले। रज्जब ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे राजा और शोएब के साथ टेंट लगा रहा था, तभी खुर्शीद और नशीर वहां पहुंचे और नशे के लिए पैसों की मांग करने लगे।
पैसे न देने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और खुर्शीद ने पंच से रज्जब के सीने, पसली और कंधे पर हमला कर दिया, जबकि नशीर ने रॉड से कंधे पर मारा और जान से मारने की धमकी देकर दोनों मौके से फरार हो गए।
घायल रज्जब का उपचार विक्टोरिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 119(1), 3(5) बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।