Jabalpur News Update: जयपुर से प्रेमी संग लौटी पत्नी, पति ने साले संग मिलकर किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक प्रेम प्रसंग का अंत हिंसक हमले के रूप में हुआ, जब पत्नी अपने प्रेमी संग जयपुर से लौटी तो पति और उसके भाई ने प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर घटी, जहां घात लगाए बैठे पति और साले ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए हैं।

सोशल मीडिया से शुरू हुई थी लव स्टोरी

घायल युवक की पहचान रंजीत कुशवाहा के रूप में हुई है, जो पनागर का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। महिला जबलपुर के बेगबाग थाना क्षेत्र की निवासी है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। महिला ने रंजीत से अपने पति की प्रताड़ना की शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

जयपुर घूमने गया था प्रेमी जोड़ा, दर्ज हुई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

प्यार परवान चढ़ा तो रंजीत और महिला कुछ दिन पहले जयपुर घूमने चले गए, जबकि महिला के घरवालों को इसकी भनक तक नहीं थी। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसी बीच महिला ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह रंजीत के साथ जयपुर में है और उससे शादी करना चाहती है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रंजीत भी अपने घर से लापता था।

स्टेशन पर घात लगाकर बैठे थे पति और साला

जब महिला ने मां को फोन कर बताया कि वह रंजीत के साथ वापस लौट रही है और सिहोरा रेलवे स्टेशन पर उतरेगी, तो यह खबर पति और साले तक भी पहुंच गई। दोनों पहले ही स्टेशन पर पहुंचकर घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही रंजीत और महिला स्टेशन से बाहर निकले, पति और साले ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

घायल रंजीत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रंजीत की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना पति की आहत भावनाओं और गुस्से का परिणाम है। आरोपी वारदात के बाद फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

प्यार, धोखा और बदले की यह कहानी जबलपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post