Indore News: महिला पर पालतू कुत्ते ने किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। पुलिस ने अज्ञात कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना संगम नगर क्षेत्र की है। लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी प्रीति सोनी अपनी साथी लीलाबाई के साथ शुक्रवार को पैदल जा रही थीं। जैसे ही वे संगम नगर में एक मकान के पास पहुंचीं, वहां एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहा था। प्रीति के मुताबिक, कुत्ते के मालिक ने जानबूझकर पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया, जिससे कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उनके पैर में काट लिया।

हमले से महिला के पैर से खून बहने लगा और घायल प्रीति सीधे थाने पहुंचीं। उन्होंने थाने में अज्ञात कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post