दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब त्रिवेणी ग्रीन रेसिडेंसी, पोलीपाथर निवासी सुयश अवस्थी ने एक अज्ञात महिला का शव जंगल में पड़ा देखा। सुबह करीब 10 बजे जब सुयश रोज की तरह नहाने जिलहरी घाट गया, तभी शारदा मंदिर के सामने सागौन के जंगल में एक महिला (उम्र करीब 65 वर्ष) का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।
शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि महिला लंबे समय से बीमार थी और उसकी मौत हो चुकी थी। शव को जंगली जानवरों ने खा लिया था, जिससे वह और भी विकृत हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह कौन थी, कहां से आई थी और जंगल में कैसे पहुंची। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।