Jabalpur News: 'जय पाकिस्तान' लिखना BSP नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता सिकंदर अली की एक फेसबुक पोस्ट से विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत एक पोस्ट में ‘जय पाकिस्तान’ लिख दिया, जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

सिकंदर अली की पोस्ट वायरल होते ही बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता अनूप पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में कार्रवाई की मांग की।

हनुमानताल थाना पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकशान पहुचाना) के तहत मामला दर्ज किया, जो राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्यों पर लगाई जाती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरे मामले पर सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि, "देश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में सिकंदर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post