दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में शराब के लिए रुपये न देने पर तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। पीड़ित सतीश यादव (30), निवासी फॉरेस्ट ऑफिस के सामने, बरगी, ने पुलिस को बताया कि वह मोटर वाइंडिंग का काम करता है। बीती शाम करीब 4:30 बजे वह रूपेश साहू के साथ मिश्रा डेयरी के सामने सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान जबलपुर निवासी अफसर उर्फ समीर खान अपने दो साथियों आदिल और सोनू खान के साथ स्कूटी से वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग करने लगा।
सतीश के रुपये देने से इनकार करने पर तीनों गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो सोनू खान ने उसका हाथ पकड़ लिया और आदिल ने चाकू से उसके बाएं पैर की जांघ पर हमला कर दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।