दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक युवक से शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से हमला किया गया। 21 वर्षीय करण सिंह परिहार, जो पेंटिंग का काम करता है, ने बताया कि बीती शाम लगभग 4:30 बजे वह झंडा चौक राशन का सामान लेने जा रहा था। जब वह मुंडी टोरिया कुंडा जलाशय के पास पहुंचा, तो उसे रोहित मिश्रा मिला। रोहित ने उससे शराब पीने के लिए 50 रुपये की मांग की।
करण ने रुपये देने से मना किया, तो रोहित मिश्रा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर रोहित ने चाकू से हमला कर दिया और करण के सीने में चोट पहुंचाई। इसके बाद रोहित ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने रोहित मिश्रा के खिलाफ धारा 119(1), 296, 118(1), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उसकी की तलाश में जुटी है।