Jabalpur News: युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने किया चौकी का घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामपुर चौकी अंतर्गत शंकरशाह वार्ड में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्हत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पीए के बाद जैसे ही परिजनों को बॉडी मिली, वे विरोध करते हुए चौकी पहुंचे, जहां चक्काजाम करने की बात कहने लगे। क्षेत्रीय पार्षद का कहना था कि मृतक सचिन समुद्रे कर्ज व अन्य चीजों को लेकर काफी परेशान था और इसी परेशानी को लेकर वह चौकी भी गया था लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। जिसके बाद उसने घर आकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने गंभीरता पूर्वक उसकी बात सुनती और समस्या का समाधान करती तो वह आत्महत्या नहीं करता। समझाइश के बाद चक्काजाम तो नहीं किया लेकिन परिजनों और पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस जांच में हीलाहवाली करती है तो थाने और चौकी का घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post