Bhopal News: युवक ने फांसी लगाकर दी जान , बोला- पत्नी और उसका परिवार मेरी मौत का जिम्मेदार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय अभिषेक बचले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर अपलोड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी काजल और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

अभिषेक ने वीडियो में कहा, "पापा, मुझे माफ कर देना। मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई है। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं, सिर्फ मेरी पत्नी काजल और उसके परिवार वाले हैं। उन्होंने मेरी ज़िंदगी नर्क बना दी।"

घटना शुक्रवार रात की है। शव को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अभिषेक के पिता मारूति बचले के मुताबिक, अभिषेक ने चार साल पहले काजल से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी के चरित्र पर शक और झगड़े शुरू हो गए। पिता ने कहा कि बेटा हर हाल में शादी को निभाना चाहता था, मगर बहू उससे लगातार झगड़ती थी।

थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post