Jabalpur News: एक्सरसाइज के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड जिम में आज शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान यतीश सिंघई के रूप में हुई है, जो फिटनेस के प्रति बेहद जागरूक थे और रोजाना की तरह आज भी सुबह 6 बजे जिम पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 6:45 बजे के करीब एक्सरसाइज के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल भंडारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस ह्रदयविदारक घटना से जिम में मौजूद अन्य साथी स्तब्ध रह गए। यतीश सिंघई शहर के परिचित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे और नियमित रूप से व्यायाम किया करते थे।

हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि हार्ट अटैक की कोई एक वजह नहीं होती। “सक्रिय जीवनशैली के साथ संतुलित नींद, डाइट, तनाव मुक्त जीवन और नशे से दूर रहना जरूरी है। कोरोना के बाद हृदय संबंधी जटिलताओं की संभावना भी बढ़ी है, जिससे लोग अनजान हैं,” विशेषज्ञों ने आगाह किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post