दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाले युवक जुनैद मिर्जा पर दो अज्ञात बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया। यह घटना छोटी ओमती इलाके में शुक्रवार को हुई। घायल युवक को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित जुनैद मिर्जा ने बताया कि वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मोबाइल बेचने का काम करता है। पिछले एक हफ्ते से “शैलेश कुमार” नामक व्यक्ति उनसे फोन खरीदने के नाम पर संपर्क में था। शुक्रवार को दोनों के बीच तय लोकेशन पर मुलाकात हुई। जैसे ही जुनैद मोबाइल दिखाने पहुंचा, बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और अचानक मोबाइल छीनने की कोशिश करते हुए उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला कर फरार हो गए।
बेलबाग थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन डील करते समय पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है।