दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में देर रात एक युवक पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया जब उसने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। घटना में घायल युवक की पहचान हिमांशु पटेल (उम्र 18 वर्ष), निवासी पटेल फ्लावर दुकान, सब्जी मंडी के रूप में हुई है, जो मूलतः अमदरा, जिला सतना का रहने वाला है।
हिमांशु ने थाना लार्डगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह रात को अपनी दुकान से निकलकर जा रहा था, तभी एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी, उसके पास आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगा। हिमांशु ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपी युवक गालीगलौज करने लगा और अपने हाथ में छिपाए चाकू से उस पर हमला कर दिया।
चाकू का वार हिमांशु के बाएं पैर की जांघ में लगा, जिससे वह घायल हो गया। उसके चिल्लाने पर उसका जीजा अनिल पटेल उर्फ भूरा और राहुल साहू मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था।
थाना लार्डगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296 और 119(1) इदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज जारी है, वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।